कटनी, देशबन्धु. कल दोपहर तेज आंधी तूफान ने पूरे जिले में तांडव मचाकर रख दिया. कई पेड़ धराशायी हो गए. धूल से पूरा शहर सराबोर हो गया. प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए जिसको जहां छिपने की जगह मिली वह छिपा गया परंतु माधवनगर में भारी भरकम शेड ने मां-बेटे की जान ले ली.
बताया जाता है कि माधवनगर थाना क्षेत्र के अमीरगंज स्थित नगर निगम के एमएसडब्ल्यू कचरा प्लांट में का शेड तेज तूफान को झेल नहीं सका और सीधा भरभराकर नीचे िगर गया. शेड के नीचे ही मजदूर खाना खा रहे थे. भारी भरकम शेड की चपेट में एक महिला और उसका दस साल का बेटा आ गए और दोनों की जान चली गई.
इस घटना से एमएसडब्ल्यू कचरा प्लांट की गुणवत्ता और सुरक्षा इंतजामों की कलई खुल गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस, नगर निगम व प्रशासनिक अिधकारी भी पहुंच गए थे तथा आनन-फानन में जांच के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
कुछ देर पहले ही भोजन करने बैठे थे
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटनी के माधवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अमीरगंज में दोपहर लगभग तीन बजे अचानक तेज आंधी चलने के कारण अफरा तफरी मच गयी. हवा के साथ उड़ती धूल ने पूरे इलाके को धूल के गुबार में बदल दिया. बताया जाता है कि जब आंधी जल रही थी उसके कुछ देर पहले ही गीता बाई वंशकार (35) और अन्य लोग शेड के नीचे बैठकर खाना खा रहे थे. गीता बाई के साथ उसका 10 साल का बेटा युवराज बंशकार भी था.
मासूम की आखिरी अठखेलिया
उस मासूम को क्या पता था कि जिस शेड के नीचे वह अपनी मां के साथ अठखेलियां कर रहा है, वहीं पर उसका आखिरी पल होगा. आंधी में एमएसडब्ल्यू कचरा प्लांट का जर्जर टीन शेड हवा में लहराता हुआ नीचे गिरा और गीता बाई तथा उसके बेटे युवराज को अपनी चपेट में ले लिया. यह सब इतनी जल्दी हुआ कि किसी को बचने का मौका नहीं मिला. बताया जाता है कि इनके साथ कुछ अन्य लोग भी शेड की चपेट में आए हैं, जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जेसीबी पलटने की चर्चा
कुछ लोगों ने बताया कि तेज आंधी तूफान की वजह से यहां कचरे के ऊपर खड़ी जेसीबी मशीन के पलटने की वजह से यह हादसा हुआ है. वहीं कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं. हालांकि अभी तक इस संबंध में अिधकृत रूप से किसी ने बयान नहीं दिए हैं. घटना के बाद माधवनगर पुलिस और नगर निगम का अमला तत्काल पहुंच गया था.
आर्थिक सहायता दी जाए : मिथलेश जैन
एमएसडब्ल्यू के कचरा प्लांट में शेड गिर जाने के कारण एक महिला व एक बच्ची की दुखद मृत्यु होने का समाचार प्राप्त हुआ है. कटनी एमएसडब्ल्यू के द्वारा घटिया व गुणवत्ता विहीन निर्माण करने के कारण शेड गिरा है और दो गरीब व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. मेरी मांग है कि अविलंब कटनी एमएसडब्ल्यू के प्रोजेक्ट हेड और प्लांट हेड के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाए तथा मृतक परिवारों को 10-10 लाख की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए.