कटनी, देशबन्धु. कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर ग्राम सिहुड़ी में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गांव में छापामार कार्रवाई और सघन गश्त पैदल मार्च कर यहां अवैध शराब कारोबार में लिप्त लोगों के ठिकानों व अड्डों में सघन तलाशी की गई. आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग ने यह कार्रवाई कलेक्टर श्री यादव के निर्देश के परिप्रेक्ष्य में किया है.
कलेक्टर को सिहुड़ी में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण महिलाओं ने यहां अवैध शराब की बिक्री होने की जानकारी दी थी.
जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने ऐसे तत्वों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए. मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों से अवैध मदिरा विक्रय किये जाने वाले व्यक्तियो की पतासाजी किये जाने पर सिहुड़ी के ग्रामवासियो द्वारा बताया गया कि पूर्व में आबकारी एवं पुलिस थाना बाकल के बलों के द्वारा जब से धरपकड़ अभियान चलाया गया है तब से ग्राम में अवैध मदिरा का विक्रय बन्द है.
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बाकल प्रतीक्षा सिंह चंन्देल, आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह बघेल, केशव प्रसाद उइके, महेन्द्र कुमार शुक्ला, केके पटेल एवं मोना दुबे आबकारी आरक्षक, राजेश गौटिया, राम सिंह तथा होम गार्ड सैनिक उमेश मिश्रा एवं पुलिस थाना बाकल स्टाफ का योगदान रहा.