जबलपुर. स्कूल की मान्यता के लिए बीआरसी रिश्वत के रूप में दस हजार रुपये मांग रहा था. जिसकी शिकायत आर्थिक अपराध शाखा जबलपुर में की गयी थी. ईओडब्ल्यू की टीम ने आरोपी को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.
आर्थिक अपराध शाखा जबलपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार राघवेन्द्र सिंह पिता स्व. कुशल सिंह निवासी रोहनिया जिला कटनी कर तरफ से लिखित षिकायत में कहा गया था कि हम लोग बड़वारा में योग्य निर्माण इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित करना चाहते हैं.
स्कूल की नवीन मान्यता के लिए ऑन लाइन आवेदन किया गया था. संपूर्ण फाइल मनोज गुप्ता विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र, बड़वारा (बीआरसी) के पास 14 फरवरी को जमा की गई थी. जिस पर मनोज गुप्ता द्वारा कहा गया कि पैसे खर्च करने पड़ेंगे तब तुम्हारा काम होगा. बीआरसी मनोज गुप्ता द्वारा नवीन स्कूल के पंजीयन के लिए रिश्वत के रूप में दस हजार रुपये मांगे गए है. जांच में शिकायत सही पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की गई.
परियादी राघवेन्द्र सिंह रिश्वत की रकम लेकर बीआरसी कार्यालय पहुॅचा. आरोपी मनोज गुप्ता ने जैसे ही रिश्वत की रकम लेकर रखी तभी ईओडब्ल्यू की टीम दबिश देकर उसके रंगे हाथ पकडा. ईओडब्ल्यू ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. कार्यवाही में ए.व्ही. सिंह उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मुकेश खम्परिया, उपुअ., स्वर्णजीत सिंह धामी, उपुअ., श्रीमती प्रेरणा पाण्डेय, निरीक्षक, मोमेन्द्र मर्सकोले, निरीक्षक एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे.