कटनी. एमपी के कटनी स्थित भरतपुर गांव में आज उस वक्त मातम छा गया, जब मामा के घर छुट्टी मनाने आए दो भाइयों की दशहरे की दिन बाराती तालाब में डूबने से मौत हो गई. दोनों भाइयों के तालाब में डूबने की खबर मिलते ही परिजनों सहित गांव के अन्य लोग पहुंच गए. जिन्होने बच्चों को इस हालत में देखा तो फूट-फॅूटकर रोए, जिन्हे देख अन्य लोगों की आंखे भी नम हो गई.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार रीठी के ग्राम बरेहटा में रहने वाले सुशील पटेल के बेटे शिवांश उम्र 8 वर्ष व शिवांश वेदांत 10 वर्ष नवरात्र व दशहरा की छुट्टी में अपने मामा के घर भरतपुर गांव आ गए थे. आज दोनों भाई घर के सामने खेलते खेलते बाराती तालाब नहाने के लिए चले गए. दोनों बच्चे उछलकूद कर नहाते वक्त गहराई में चले गए.
बच्चों को डूबते देख लोगों में चीख पुकार मच गई, यहां तक कि कुछ लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. बच्चों के डूबने की खबर मिलते ही परिजनों सहित गांव के कई लोग पहुंच गए, जिन्होने तलाश करते हुए दोनों बच्चों को बाहर निकाला लेकिन उस वक्त तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने पूछताछ के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है. हादसे के बाद गांव में मातम छा गया.