कटनी, देशबन्धु.सरकारी अस्पतालों में इलाज की बजाय अब मरीजों को दुत्कार मिल रही है। ऐसा ही एक मामला कटनी जिले की बरही तहसील में संचालित सिविल अस्पताल का सामने आया है। जहां पर एक विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा गर्भवती महिलाओं को जांच की जगह अपमानित करने जाने और गालियां बकने की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंच रही हैं।
इस संबंध में श्रीमती पूनम देवी शर्मा पति आशुतोष शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी बरही वार्ड नंबर 4 जिसके पेट में 8 1/2 माह का बच्चा पल रहा है, उनका अंतिम माह चल रहा है। उन्होंने पास ही अस्पताल पहुंचकर डॉ. भारती के पास पहुंची और बोली कि मुझे जांच करानी है। इतने में उनको गुस्सा आ गया। अपशब्दों का उपयोग जैसे साली …… (कु..?) चप्पल मार के भगाऊंगी और गाली देना शुरू कर दिया।
अपमानित प्रताड़ित गर्भवती महिला को किया गया अस्पताल की आप बीती घटना अपने घर में बताई और पति के साथ जिला कलेक्टर के पास पहुंचकर लिखित शिकायत आप बीती बताई और ऐसी भ्रष्ट डॉक्टर की तुरंत जांच कर उचित कार्यवाही करने व बरही अस्पताल से हटाने गुहार लगाई है, ताकि ऐसी कोई गर्भवती महिला के साथ पुनरावृत्ति न हो सके।
यह भी आरोप लगाया गया है कि डॉ. भारती के द्वारा ऐसा पहली बार नहीं किया गया। उनके द्वारा आए दिन गर्भवती महिलाओं के साथ अभद्रता की जाती है। विरोध करने वालों से वो यह भी कहती हैं कि मैं ऐसी जगह ड्यूटी नहीं करनी चाहती। मैं स्वयं यहां से जाना चाहती हूं। मुझको को किसी का डर नहीं है। डॉ. भारती पर समय पर अस्पताल न पहुंचना और जब चाहे कुर्सी से गायब रहना, अपनी मनमर्जी चलाने जैसे कई आरोप लगाए गए हैं।