छतरपुर देशबन्धु. प्रदेश की पर्यटन नगरी खजुराहो में नृत्य समारोह शुरू हुआ, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उद्घाटन किया. खजुराहो महोत्सव इस मौके पर 139 कलाकारों द्वारा लगातार 24 घंटों तक नृत्य किए जाने पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया.
राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 139 कलाकारों द्वारा 24 घंटे लगातार नृत्य कर विश्व कीर्तिमान स्थापित करने पर कलाकारों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड वीरों की धरती है. 24 घंटे कथकली नृत्य प्रस्तुत कर विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए आप सभी कलाकारों को बधाई.
इस नटराज नृत्य शैली को भगवान शिव और भगवान श्रीकृष्ण ने किया था. नृत्य साधना में हम सभी के पूर्वजों की कल्पनाशीलता व गतिशीलता की झलक दिखाई देती है. मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार नृत्य मुद्राओं को महाकाल महालोक में शिल्पकला के माध्यम से प्रदर्शित करने का कार्य करा रही है.
एक हजार साल पुराना कंदरिया महादेव मंदिर हमारी सांस्कृतिक विरासत है. नृत्य साधना व कलाओं की विधाओं के माध्यम से हमें संस्कृति की धारा को प्रवाहित करने का अद्भुत संकल्प मिलता है.