खंडवा. इच्छापुर-इंदौर हाइवे पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा (Truck Accident in Khandwa) हो गया. राखड़ से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने ई-स्कूटी सवार दो युवकों को रौंद दिया. टक्कर के बाद स्कूटी की बैटरी ब्लास्ट (E-Scooter Battery Blast) हो गई और आग लग गई. आग की चपेट में आकर दोनों युवक मौके पर ही जिंदा जल गए.
मृतकों की पहचान और पृष्ठभूमि
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान विनीत शर्मा (सहायक कोषालय अधिकारी, खंडवा कलेक्ट्रेट) और सैयद मोहसिन (प्रॉपर्टी डीलर व LIC एजेंट) के रूप में हुई है. दोनों बड़वाह के रहने वाले थे. विनीत शर्मा हाल ही में इलेक्ट्रिक ओला स्कूटी खरीदी थी. उनके परिवार में पत्नी और 3 साल की बेटी है.
कैसे हुआ हादसा
घटना मोरटक्का में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुई. मेघना बस बड़वाह से सनावद जा रही थी. उसी दौरान सामने से आ रहा राखड़ से भरा ट्रक बस से बचने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया और ई-स्कूटी सवार युवकों को रौंद दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक ट्रक के पहियों में फंसकर घिसटते चले गए.
क्रेन और फायर ब्रिगेड की मदद से निकाले गए शव
हादसे के बाद स्कूटी की बैटरी में जोरदार ब्लास्ट हुआ और आग लग गई. आग ने ट्रक के टायरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रक को पलटाया और कटर से हिस्से काटकर शव बाहर निकाले.
प्रशासनिक अमला मौके पर
सूचना मिलने पर पुनासा एसडीएम पंकज वर्मा, तहसीलदार उदय मंडलोई और मोरटक्का चौकी पुलिस मौके पर पहुंचे. शवों की शिनाख्त पहचान पत्रों से की गई और परिजनों को सूचना दी गई.
प्रारंभिक जांच में लापरवाही
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह हादसा ट्रक ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.