नागौद, देशबन्धु। बुधवार की शाम से जिले भर में हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। नागौद क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है। बताया गया है कि पाकर का शेष रपटा जो बचा था और कोटा नहीं का पुल पूरी तरह से डृबा है। बताया जाता है कि पुल के ऊपर तकरीबन 10फीट पानी चल रहा है। खतरे के निशान से ऊपर बह रही इस नदी के चलते कोटा नम्बर 1 चारो तरह से नदी से घिरा हुआ है।
लव लेटर से लेकर लिरिक्स तक… इरशाद कामिल ने कलम के दम पर बनाई बॉलीवुड में खास जगह
कुल मिलाकर के सड़क मार्गों से ग्राम का संपर्क कट चुका है एवं जीवन अस्त- व्यस्त हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि हालांकि इस नदी की विशेषता रही है कि इसका पानी उफान पर जल्दी आता है और जल्दी उतरता भी है। तो वहीं गांव की सरपंच सुखिया लोधी ने सभी ग्रामीणों से एहतियातन तौर पर सावधानी रखने की अपील की है एवं पानी की तरफ नहीं जाने के निर्देश दिए हैं