रीवा देशबन्धु. महाकुंभ में गंगा स्नान कर ट्रैक्टर में सवार होकर रीवा की ओर वापस आ रहे श्रद्धालु सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. घटना मनगवां थाना क्षेत्र में बीती रात लगभग ढाई बजे की है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पलटा श्रद्धालुओं के साथ बच्चे भी सवार थे. जानकारी के अनुसार मनगवां थाना क्षेत्र के गंगेव कलवारी के पास हादसा हुआ.
उस दौरान ट्रैक्टर में लगभग 25 श्रद्धालु सवार थे. घायलों में 10 की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के संबंध में परिजनों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात तकरीबन 10 बजे वह प्रयागराज से रीवा के लिए निकले थे.
कलवारी गांव के समीप अचानक बस के सामने आ जाने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. सभी घायल रीवा शहरी क्षेत्र ढेकहा के निवासी बताए जा रहे हैं. हादसे में प्रमोद मिश्रा, रामजी शर्मा, कान्हा द्विवेदी, शोभा द्विवेदी, शकुंतला द्विवेदी, पिंकी शर्मा, कीर्ति द्विवेदी, सुशीला पाठक, विमलेन्द्र द्विवेदी, हिमांशु पाठक घायल हुए हैं.