प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत
सतना, देशबन्धु. प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है। रेलवे ने सतना के रास्ते दुर्ग से टुंडला के बीच 3 ट्रिप में स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस गाड़ी के चलने से भीड़ से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी। ट्रेन की बुकिंग जल्द ही शुरू की जाएगी।उल्लेखनीय है कि सतना से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में जबरजस्त भीड़ चल रही है। कई गाडय़िों में वेटिंग का टिकट भी बंद है।
बताया गया कि 5 एवं 19 फरवरी को डाउन गाड़ी संख्या 08763 दुर्ग-टुंडला स्पेशल दुर्ग से दोपहर 1.50 पर चलेगी जो मैहर रात 12.38, सतना 1.15 पर आएगी और अगले दिन टुंडला स्टेशन दोपहर साढ़े 12 बजे पहुंचेगी। वहीं 6 एवं 20 फरवी को अप गाड़ी संख्या 08764 टुंडला-दुर्ग स्पेशल टुंडला से शाम 5.10 पर चलेगी जो अगले दिन सुबह सतना 6.40, मैहर 7.08 पर आएगी और दुर्ग शाम 6.05 पर पहुंचेगी।
माघी पूर्णिमा के बाद एक ट्रिप में संचालन
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक माघी पूर्णिमा के बाद बदले नबंर पर एक ट्रिप में 08765/66 दुर्ग-टुंडला स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। 14फरवरी को डाउन गाडी संख्या 08756 दुर्ग-टुंडला कंभ स्पेशल, तो 16 फरवी को अप गाड़ी संख्या 08766 टुंडला-दुर्ग कुंभ स्पेशल का संचालन होगा।
12 बोगी की ट्रेन
बताया गया है कि इस ट्रेन में 3 जनरल, 3 स्लीपर, लीपर, 10 एसी तृतीय एवं 2 एसी द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे। गाड़ी की समय सारणी व स्टेशनों में ठहराव गाड़ी संख्या 08763/64 की तरह होगा।
यहां रुकेगी
दुर्ग से टुंडला के बीच अप-डाउन की यह गाड़ी रायपुर, भाठापारा, उसलापुर, पेडरारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, न्यू कटनी जंक्शन, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, फतेपुर, गोविंदपुरी, इटावा जंक्शन पर होगा।