कुंडम, देशबन्धु. नर्मदा तट पर न लगे उद्योग इससे नर्मदा प्रदूषित होगी उद्योगिक क्षेत्र में उद्योग लगाए विवेक अवस्थी. राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय सचिव विवेक अवस्थी ने नर्मदा क्षेत्र में कोई भी येसा उद्योग न लगाये, जिससे नर्मदा जी प्रदूषित हो.
उद्योग शासन लगाये चिन्हित क्षेत्र में नर्मदा किनारे बन लगाये जिससे पर्यावरण सहित नर्मदा जी को लाभ हो. इस संदर्भ में एक ज्ञापन कलेक्टर जबलपुर को दिया, साथ ही नर्मदा जी और उनकी सहायक नादियो में जारी अवैध उत्खनन पर भी लगाम लगाए सरकार इस अवसर पर युवराज तिवारी पूनम सोनकर कमलापटेल राजेश सोनी अनिरुद्ध सिंग नेतेश मनोध्या अनिल पांडे उपस्थित थे.