पन्ना. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक बार फिर किस्मत बदलने वाली कहानी सामने आई है. यहां एक दिहाड़ी मजदूर माधव आदिवासी पहली बार हीरा खदान में किस्मत आजमाने गया और पहले ही दिन उसे करोड़ों की दौलत हाथ लग गई. मजदूर को खुदाई के दौरान करीब 11.95 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, माधव आदिवासी ने पन्ना की कृष्णा कल्याणपुर पट्टी में एक उथली खदान पट्टे पर ली थी. बुधवार को उसने खदान में खुदाई शुरू की और जैसे ही मिट्टी और कंकड़ों को हटाया, उसकी नजर एक चमकदार पत्थर पर पड़ी. वह पत्थर कोई आम पत्थर नहीं बल्कि उच्च गुणवत्ता वाला हीरा निकला.
माधव तुरंत उस हीरे को लेकर पन्ना स्थित सरकारी हीरा कार्यालय पहुंचा, जहां अधिकारियों ने हीरे की जांच की. हीरा अधिकारी रवि पटेल ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह 11.95 कैरेट का बेहतरीन क्वालिटी वाला उज्ज्वल किस्म का हीरा है, जिसकी बाजार में कीमत 40 लाख रुपये से भी अधिक हो सकती है.
नियमों के तहत, मजदूर ने वह हीरा सरकारी खजाने में जमा करा दिया है. अब यह हीरा आगामी नीलामी में रखा जाएगा और वहां से मिलने वाली कुल राशि में से 12.5% रॉयल्टी काटकर शेष पूरी रकम मजदूर माधव को सौंपी जाएगी.
इस खबर के बाद माधव और उसके परिवार में खुशी का माहौल है. उसने कहा कि वह अब बच्चों की पढ़ाई और अपने परिवार के अच्छे भविष्य के लिए इस धन का सदुपयोग करेगा.
गौरतलब है कि पन्ना जिला देश के प्रमुख हीरा उत्पादक क्षेत्रों में से एक है. यहां की जमीन में लगभग 12 लाख कैरेट हीरे दबे होने का अनुमान है. कई बार यहां आम लोग भी खुदाई के दौरान अमूल्य हीरे खोज लेते हैं और उनकी किस्मत रातों-रात बदल जाती है.