शहडोल, देशबन्धु.जिले में ब्यौहारी तहसील के सामने तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन ने दो लोगों को ठोकर मार दी, जिसमें एक बुजुर्ग की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद वकीलों में गुस्सा फूट आया और वकील काफी संख्या में शहडोल रीवा मार्ग पर तहसील के सामने बैठकर धरना दिया। वकीलों की मांग थी कि तत्काल मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनवाया जाए। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, एसडीएम भी मौके पर पहुंच वकीलों से चर्चा कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, तहसील कार्यालय के ठीक सामने एक तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन ने साइकिल सवार एवं पैदल जा रहे एक बुजुर्ग को ठोकर मार दी, जिसमें बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद तहसील एवं कोट के वकील मौके पर इक_ा हो गए और धरने में बीच सड़क बैठ गए है। धरने में बैठे एक वकील ने बताया कि सड़क पर वाहनों की आवाजाही दिन-रात बनी रहती है। ब्यौहारी नगर में तहसील कार्यालय के साथ-साथ कई सारे कार्यालय सड़क पर हाइवे के बगल में मौजूद हैं और इस मार्ग पर एक भी स्पीड ब्रेकर नहीं है, जिसको लेकर हमारी मांग है कि तत्काल प्रशासन तहसील एवं कोट के साथ भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में ब्रेकर बनवाए। शहडोल-रीवा मुख्य मार्ग पर सड़क पर वकीलों का धरना एक घंटे से अधिक जारी था।जिससे शहडोल रीवा मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई हैं।