उमरिया,देशबन्धु.उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली की लाईसेंसी अंग्रेजी शराब दुकान पर आरोपियो ने मुफ्त में एक पेटी बीयर नहीं मिलने पर शराब ठेकेदार के पुत्र अमृतांशु व अन्य शराब कामगारों के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार 14 मार्च 2025 को रात में तकरीबन 11.30 बजे आरोपी गण अंग्रेजी शराब दुकान पहुंच कर एक पेटी बीयर शराब की मांग कर रहे थे , जिस पर शराब दुकान के विक्रेता ने शराब दुकान बंद हो जाने की बात कहकर मुफ्त में शराब देने से इंकार कर दिया । जिसपर आरोपी गण मनू अनुज,पैच्चू , रितिक एवं अन्य साथियों के साथ अश्लील गालियां देने लगें, जिसपर दूकान में उपस्थित विक्रेता तनवीर आलम पिता मोहम्मद आलम आयु 21 वर्ष निवासी सुजायत पुर थाना गोविंद गंज जिला पूर्वी चमपारन बिहार कों गाली गलौज करने से मना करने पर दुकान से फरियादी को खींचकर मारपीट करने लगे। मारपीट की चिल्लाहट सुनकर शराब कारोबारियों के अन्य साथी भी बीच बचाव करने के लिए दौड़े, वह भी आरोपियों के कोपभाजन का शिकार हो गया । आरोपी इतने उन्माद में थे कि फरियादियों को मारते-पीटते अंग्रेजी शराब दुकान से लेकर बस स्टैंड तक ले गये ।
पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 133/ 15-3-2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता बी एन एस 296, 115 , 118(1) 351 (3) 3(5) बी एन एस के तहत पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT