रीवा देशबन्धु. जिले के प्रयागराज हाइवे पर सोहागी पहाड़ पर एक बार फिर से सड़क हादसा हुआ है,यहां तरबूज लोड ट्रक के पलट जाने से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार आज सुबह करीब 9 बजे प्रगराज की ओर तरबूज से लोड ट्रक जाते वक्त ब्रेक फेल हो जाने के कारण लगभग 5 किलोमीटर अनियंत्रित होकर चला इसके बाद पलट गया इस घटना में एक की मौत हो गई है जबकि एक घायल है.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे त्यौंथर चौकी प्रभारी संजीव शर्मा स्टॉप की मदत से घायल को सिविल अस्पताल त्यौंथर पहुंचाया गया है जहां पर उसका इलाज जारी है जबकि मृतक के शव को पीएम के लिए मचुर्री के रखा दिया गया है.