मैहर, देशबन्धु. मैहर कोतवाली अंतर्गत देवीजी रोड पर शनिवार शाम एक युवक ने महिला और उसके बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घटना के बाद दोनों को सिविल अस्पताल में इलाज के बाद सतना रेफर किया गया है। इस घटना में पूजा गुप्ता (40) और उनका बेटा पीयूष गुप्ता (15) घायल हुए हैं। दोनों बाजार से घर लौट रहे थे, तभी आरोपी दिनेश सोनी ने हमला कर दिया। इस दौरान पूजा का छोटा बेटा अंश भागकर अपने पिता आशीष गुप्ता के पास पहुंचा और घटना की खबर दी। इस मामले में आशीष गुप्ता ने बताया कि कुछ महीने पहले पूजा आरोपी दिनेश के साथ उसके घर से चली गई थी। बाद में दिनेश ने पूजा को हार्पिक पिलाकर गंभीर हालत में अस्पताल में छोड़ दिया और फरार हो गया। आशीष ने पूजा का इलाज कराया, जिसके बाद वो सतना में किराए के मकान में रहने लगी। कुंभ के दौरान उनका बड़ा बेटा पीयूष उन्हें वापस मैहर ले आया। आशीष की देवीजी रोड पर प्रसाद की दुकान है। पूजा के लौटने के बाद दिनेश अक्सर दुकान पर आकर उन्हें परेशान करता था। इसकी शिकायत कई बार पुलिस चौकी में की गई, लेकिन पुलिस ने इसे आपसी मामला बताकर कोई कार्रवाई नहीं की। अब हमले के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच कार्रवाही शुरू कर दी है।
.कुल्हाड़ी मारने के बाद भागा आरोपी
.मैहर के देवीजी रोड में हुई वारदात