लखनऊ. लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा टल गया, जब दिल्ली के लिए उड़ान भरने जा रही इंडिगो की फ्लाइट में टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराबी सामने आई. इस फ्लाइट में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव सहित कुल 151 यात्री सवार थे.
पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
घटना सुबह करीब 10:55 बजे की है, जब फ्लाइट रनवे पर तेज गति से दौड़ रही थी. तभी पायलट को तकनीकी गड़बड़ी का आभास हुआ. संभावित खतरे को भांपते हुए पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए और विमान को रनवे के अंतिम छोर तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया.
सभी यात्री सुरक्षित, फ्लाइट रद्द कर दी गई
गुजरात: भारत-पाक मुकाबले का विरोध, पीड़ित परिवार बोला- हमारे आंसू अभी सूखे नहीं
घटना के बाद विमान को सुरक्षित रूप से टर्मिनल पर वापस लाया गया. इंडिगो एयरलाइन ने तकनीकी खराबी की पुष्टि करते हुए बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी जरूरी कदम उठाए गए. सभी यात्रियों को बाद में दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया.
एयरपोर्ट संचालन हुआ प्रभावित
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक इस घटना के कारण कुछ समय के लिए हवाई अड्डे का संचालन प्रभावित रहा, लेकिन किसी यात्री को चोट नहीं आई. इंडिगो की इंजीनियरिंग टीम फिलहाल विमान की जांच में जुटी है ताकि आगे इस तरह की तकनीकी समस्याओं से बचा जा सके.
फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव
* निर्धारित प्रस्थान समय: सुबह 11:00 बजे
* लैंडिंग का तय समय: दोपहर 12:10 बजे (दिल्ली)
* नई फ्लाइट से प्रस्थान: तकनीकी जांच के बाद दोपहर में