सिवनी जिले की लखनादौन तहसील में आने वाली घूरवाड़ा ग्राम पंचायत जहां पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी माता महाकाली की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई है वही महाकाली महोत्सव समिति घूरवाड़ा द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रमों की भी तैयारी की गई है.
_जबलपुर में गढ़ा चल समारोह के दौरान गिरा, मंच
घूरवाड़ा में विराजी माता महाकाली के पंडाल में 5 तारीख को जबलपुर के गायक अंगना पाधाऱो महारानी विशाल देवी जागरण किया जाएगा 6.10.2025 को नगर कन्या भोज एवं 7.10.2025 को माता महाकाली का भव्य चल समारोह जिसमें डीजे धमाल आतिशबाजी बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां और भी अन्य कार्यक्रमों के साथ माता महाकाली का विसर्जन जुलूस चल समारोह 7.10.2025 दिन मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे से चालू होगा आप सभी श्रद्धालु माता के जुलूस में शामिल होकर धर्म लाभ लेने और दशहरे का आनंद लेने जरूर पहुंचे