अनूपपुर, देशबन्धु. सोशल मीडिया (फेसबुक) के माध्यम से दोस्ती कर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोपित उत्तर प्रदेश के कौशांबी निवासी को छग रायपुर से रविवार को गिरफ्तार करते हुए सोमवार को जिला न्यायालय में पेश किया गया।
आरोपी शिवशंकर तिवारी इंडियन ऑयल कंपनी में प्रबंधक के पद पर कार्यरत है।
पीड़िता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमे बताया कि दो वर्ष पूर्व आरोपी ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेास्टव भेजी थी, जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई।
आरोपित ने शादी का वादा किया और कई बार अनूपपुर आकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
जब पीड़िता ने शादी की बात की तो आरोपी ने जाति अलग होने का हवाला देकर इनकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 69 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पिछले दो सालों में कई बार युवती का शोषण किया। सोमवार को आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।
अनूपपुर पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं व्हाट्सएप आदि पर प्राप्त होने वाली फ्रेंड रिक्वेजस्टव को सावधानीपूर्वक स्वीकार करें।
अज्ञात व्यक्तियों से मित्रता एवं भरोसा करने से पूर्व सतर्क रहें, ताकि इस प्रकार के अपराधों से स्वयं को सुरक्षित रखा जा सके।