भोपाल. मध्य प्रदेश के बिजली विभाग के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत और सौगात की खबर सामने आई है. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सातवें वेतनमान के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 5% की वृद्धि का आदेश जारी कर दिया है.
1 जुलाई 2024 से 3% की बढ़ोतरी, और 1 जनवरी 2025 से 2% की बढ़ोतरी मिलेगी, जिसके बाद कुल महंगाई भत्ता 55% हो जाएगा.
कब मिलेगा फायदा?
➡️ मई 2025 के वेतन में बढ़ा हुआ डीए शामिल होगा, जो जून 2025 में कर्मचारियों के खाते में आएगा.
➡️ जुलाई 2024 से जनवरी 2025 तक का एरियर कर्मचारियों को 5 किस्तों में भुगतान किया जाएगा.
किसे मिलेगा लाभ?
मध्य प्रदेश विद्युत विभाग के सातवें वेतनमान में कार्यरत लाखों कर्मचारी व अधिकारी, और साथ ही पेंशनर्स को भी लाभ मिलेगा.
5 किस्तों में होगा एरियर का भुगतान
01 जुलाई 2024 से 30 अप्रैल 2025 तक की एरियर राशि का भुगतान पाँच समान किस्तों में क्रमशः मई 2025, जून 2025, जुलाई 2025, अगस्त 2025 एवं सितम्बर 2025 के वेतन के साथ किया जाएगा, ऐसे कार्मिक जो 01 जुलाई 2024 से 31 मई 2025 की अवधि में सेवानिवृत्त / मृत हो गये हैं, उन्हें अथवा उनके नामांकित सदस्य को एरियर राशि का भुगतान एकमुश्त किया जाएगा.