जबलपुर/भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में युवाओं को रोजगार देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. ऊर्जा विभाग के अंतर्गत आने वाली विभिन्न बिजली कंपनियों में 1050 नए कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. चयनित अभ्यर्थियों को 26 अगस्त 2025 को भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे.
इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं नियुक्ति-पत्र वितरित करेंगे. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी इस आयोजन में उपस्थित रहेंगे.
किन पदों पर हुई है भर्ती?
ऊर्जा विभाग ने संकल्प-पत्र के तहत एमपी ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा आयोजित कर द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर चयन किया है. चयनित पदों में शामिल हैं:
* बिजली इंजीनियर (Electrical Engineer)
* सिविल इंजीनियर
* लेखाधिकारी (Accounts Officer)
* आईटी मैनेजर (IT Manager)
* सहायक विधि अधिकारी (Assistant Law Officer)
* लाइन अटेंडेंट (Line Attendant)
* सिक्योरिटी ऑफिसर
* फार्मासिस्ट, केमिस्ट, एएनएम, ट्रेसर
* स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, ECG टेक्नीशियन
* पब्लिसिटी ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर आदि.
MP में तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी, नीमच-मंदसौर में ऑरेंज अलर्ट, 13 जिलों में येलो अलर्ट
परिजनों और कर्मचारियों को भी बुलाया गया
इस अवसर पर नियुक्ति पाने वाले युवाओं के परिजनों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा प्रदेश की बिजली कंपनियों की उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और विद्युत कर्मचारी संगठनों के साथ एक संवाद भी आयोजित किया जाएगा.