हरदा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरदा नगर की सभी 12 बस्तियों में पथ संचलन स्थल का भूमिपूजन स्वयंसेवकों के परिवारों की उपस्थिति में श्रद्धामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. जिला संघचालक विजय मीणा ने बताया कि शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रत्येक बस्ती से पथ संचलन निकाला जाएगा, जिसके लिए तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं. यह आयोजन हिंदू समाज की संगठित शक्ति, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम का संदेश देने वाला होगा.
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित संघ कार्यकर्ताओं एवं समाजजनों ने संकल्प लिया कि अधिक से अधिक संख्या में पथ संचलन में सम्मिलित होकर समाज में एकता, समरसता और राष्ट्रभक्ति का प्रसार करेंगे. साथ ही यह भी संकल्प लिया कि हम सभी एकजुट होकर भारत को विश्व में सिरमौर बनाएंगे और घर-घर जाकर राष्ट्रभक्ति की अलख जगाएँगे. उन्होंने कहा संघ गीत की प्रेरणा: “संगठन गढ़े चलो, सुपंथ पर बढ़े चलो, भला हो जिसमें देश का, वो काम सब किए चलो. देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें. राष्ट्राय स्वाहा, इदं न मम” — अर्थात् राष्ट्रहित के लिए निस्वार्थ भाव से समर्पित होकर कार्य करना ही प्रत्येक स्वयंसेवक के अंतःकरण में जागृत होता है.
संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर स्वयंसेवकों ने लक्ष्य लिया है कि संपूर्ण हिंदू समाज संघमय और भारतमय बने. इसी उद्देश्य से प्रत्येक हिंदू परिवार से सम्मिलित होने का आग्रह किया गया है.
हरदा नगर में 5 अक्टूबर, रविवार को निम्न 12 स्थानों से निकलेगा पथ संचलन
1. खेड़ापति बस्ती (सोमनाथ ज्योतिर्लिंग) – संत रविदास चौक से
2. विट्ठल बस्ती (मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग) – नार्मदीय धर्मशाला के पास
3. परशुराम बस्ती (महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग) – प्रताप सिटी, खाटू श्याम बाबा मंदिर के पास
4. विवेकानंद बस्ती (ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग) – छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, सोमानी एम्पोरियम के पास
5. माधव बस्ती (केदारनाथ ज्योतिर्लिंग) – पेड़ी घाट, प्राचीन शंकर मंदिर से
6. महाराणा प्रताप बस्ती (भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग) – सिंधी कॉलोनी से
7. गोविंद कुंज बस्ती (काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग) – सत्यवीर तेजाजी महाराज चौक से
8. संत सिंगाजी महाराज बस्ती (बाबा वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग) – बाहेती कॉलोनी से
9. देव कॉलोनी बस्ती (त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग) – शिवम् वाटिका परिसर से
10. सुभाष बस्ती (नागेश्वर ज्योतिर्लिंग) – द फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन स्कूल ग्राउंड से
11. शिवाजी बस्ती (रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग) – हरदा डिग्री कॉलेज से
12. केशव बस्ती (घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग) – गोपीकृष्ण गार्डन से