जबलपुर, देशबन्धु. जबलपुर के साथ ही बालाघाट सिवनी, मंडला, छिंदवाड़ा, कटनी और नरसिंगपुर में गर्मी का प्रकोप बरकरार है 21 अप्रेल को भी पारा चालीस डिग्री के उपर रहा. बीते दिनों से चालीस से 42 डिग्री के आस-पास चल रहा है. धूप की तपन को इसी से समझा जा सकता है कि सुबह से जो धूप की तीव्रता शुरू होती हैं, उसकी आंच शाम के छ बजे के बाद तक महसूस की जा रही है.
मौसम के मिजाज के चलते अब सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की भीड़ भाड़ लगातार कम हो रही है. केवल आवश्यक काम के मद्देनजर ही नगर वासी बाहर निकल रहे हैं. गर्मी की तपन के कारण गले सूख रहे रहे हैं. जिसकी प्यास बुझाने के लिये जहां लोग मटका का पानी पी रहे हैं, वहीं शीतल पेय जिसमें गन्ने का रस, नीबू पानी की उपयोगिता बढ़ रही है.
अभी प्रतिघंटे चार किलोमीटर गति से पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग की माने तो अगले चोबीस घंटे में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अकेले नगरीय बल्कि ग्रामीण अंचलों में इसी तरह उमस और गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. पेड़ों की छांव अथवा ठंडक वाले स्थानों पर ग्रामीण अपना दोपहर का समय व्यतीत कर रहे हैं.