भोपाल. मध्यप्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. मौसम विभाग ने मंगलवार (8 जुलाई) को राज्य के नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में अति भारी बारिश (Orange Alert) की चेतावनी जारी की है. इन क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश होने की संभावना है.
कहां-कहां अलर्ट?
ऑरेंज अलर्ट (8 जुलाई): नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट
भारी बारिश की चेतावनी: सीहोर, हरदा, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, जबलपुर, छतरपुर, पन्ना, कटनी, डिंडौरी, उमरिया
हल्की से मध्यम बारिश: भोपाल, इंदौर
राजधानी भोपाल में हालात
सोमवार को रुक-रुक कर बारिश के कारण भोपाल में एमपी नगर से नर्मदापुरम रोड तक करीब 3 किमी लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी रही.
सड़कें टूटीं, गांवों का संपर्क टूटा
डिंडौरी में तीन साल पहले बनी धमनी-कुसेरा रोड टूट गई, भारी वाहनों की आवाजाही बंद.
सीहोर में पार्वती नदी उफान पर, पुल के ऊपर से बहता पानी. एक कार फंस गई, लोगों ने रेस्क्यू किया.
बालाघाट के कई गांवों का सड़क संपर्क टूटा.
इटारसी (नर्मदापुरम) में बाजार और थाने में पानी भर गया.
ब्रासीलिया में पीएम मोदी: सांबा रेगे, शिव तांडव स्तोत्र और शास्त्रीय नृत्य से किया गया स्वागत
बारिश का कारण
पश्चिम बंगाल के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र और उत्तर प्रदेश से गुजरती मानसूनी ट्रफ लाइन के कारण मध्यप्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. एक द्रोणिका रेखा भी दक्षिण राजस्थान से पश्चिम बंगाल तक फैली है, जो प्रदेश के मध्य भागों से होकर गुजर रही है.
अगले 4 दिन का पूर्वानुमान:
9 जुलाई: सीधी, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट समेत 11 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट
10 जुलाई: सतना, रीवा, सिंगरौली, मैहर आदि में अति भारी बारिश की आशंका
11 जुलाई: ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, छतरपुर समेत 15+ जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट
लोगों को सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने, नदियों के किनारे और जलभराव वाले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है. तेज हवाएं 40 किमी प्रति घंटा तक चल सकती हैं.