भोपाल. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कर्नल सोफिया पर विवादित बयान मामले में मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. न्यायालय ने आदेश दिया है कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए. इस निर्णय के बाद मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ गई हैं और पुलिस अब जल्द ही मामले की जांच शुरू करेगी. हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.
कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की वो अधिकारी हैं, जिन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में मीडिया को विस्तृत जानकारी दी थी. मंत्री विजय शाह की टिप्पणी का मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लिया.
जस्टिस अतुल श्रीधरन की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच ने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) को मंत्री विजय शाह के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज करने का आदेश दिया. अदालत ने राज्य के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह को भी सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. अदालत ने यह भी कहा कि वह कल सुबह सबसे पहले इसी मामले पर सुनवाई करेगी.
इस बीच, इस मुद्दे पर सियासत भी गरमा गई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंत्री कुंवर विजय शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा, “हमने मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने सेना के अधिकारियों और बहनों का अपमान किया है. यदि उन्हें 24 घंटे के भीतर बर्खास्त नहीं किया गया, तो हम देश के सभी थानों में विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे.”