जबलपुर. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, लोकतंत्र सेनानी संघ के पूर्व अध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता रमन पटेल का निधन हो गया है. उनकी अंतिम यात्रा 7 अक्टूबर को सुबह 10 बजे ग्वारीघाट मुक्तिधाम से संपन्न होगी.
रमन पटेल का योगदान न केवल विधि जगत में बल्कि सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय रहा. 1965 में वे रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे, जबकि इससे पहले 1964 में वे विश्वविद्यालय के महामंत्री बने. 1968 से 1974 तक उन्होंने संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के प्रदेश महामंत्री के रूप में कार्य किया.
1975 में जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में इमरजेंसी के खिलाफ आंदोलन के दौरान रमन पटेल को 19 महीने 18 दिन *मीसा* के तहत टीकमगढ़ जेल में रहना पड़ा. 1980 में वे भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य बने. इसके अलावा 1988 से 1992 तक वे जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रहे.
रमन पटेल दो बार मध्य प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए— पहली बार 1996 से 1998 और दूसरी बार 2019 से 2022 तक. वे 1979 से 1992 तक मध्य प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन के प्रदेश महामंत्री रहे. 2014 से 2020 तक उन्होंने लोकतंत्र सेनानी संघ (मीसाबंदियों के संगठन) के अध्यक्ष का पद संभाला और मध्य प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज विधि प्रकोष्ठ के वरिष्ठ संरक्षक भी रहे.