इंदौर. चंदन नगर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. अपनी बहन से राखी बंधवाकर लौट रहे 35 वर्षीय युवक अर्जुन यादव की अज्ञात हमलावरों ने सिर पर वार कर बेरहमी से हत्या कर दी. उसका शव फैक्ट्री से करीब 100 मीटर दूर खुले मैदान में खून से लथपथ मिला. पुलिस ने हत्या, लूट और आपसी रंजिश जैसे सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है.
राखी बंधवाकर लौटते समय हुई वारदात
मृतक अर्जुन यादव, जो एक नमकीन फैक्ट्री में काम करता था, शनिवार को अपनी बहन से राखी बंधवाने बाणगंगा गया था. शाम करीब 7:30 बजे वह फैक्ट्री वापस लौटने के लिए निकला. उसने अपने एक साथी कर्मचारी को फोन करके कहा था कि वह पास ही है, लेकिन वह फैक्ट्री तक नहीं पहुंचा. सुबह जब वह दिखाई नहीं दिया तो उसकी तलाश की गई और कुछ दूरी पर ही उसका शव पड़ा हुआ मिला.
सिर पर गंभीर चोट और मोबाइल गायब
पुलिस के मुताबिक, अर्जुन के सिर पर किसी धारदार या भारी वस्तु से गंभीर चोट के निशान हैं. घटनास्थल से एक अन्य व्यक्ति की चप्पलें भी मिली हैं और मृतक का मोबाइल फोन भी गायब है. इन साक्ष्यों से पुलिस को संदेह है कि हमलावर लूट के इरादे से आया था और विरोध करने पर अर्जुन की हत्या कर दी गई.
कश्मीर में ऐतिहासिक क्षण: अनंतनाग पहुंची पहली मालगाड़ी, आर्थिक विकास को मिलेगी रफ्तार
पुलिस कर रही है सभी पहलुओं की जांच
चंदन नगर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावर की पहचान की जा सके. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.