इंदौर. मध्य प्रदेश में भी पंहुचा कोरोना वायरस, पिछली बार मध्य प्रदेश में कोरोना का सबसे बड़ा संवेदनशील क्षेत्र रहा इंदौर. इस बार भी कोरोना वायरस ने इंदौर से एमपी में दस्तक दी है।
इंदौर के स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप, जिला प्रशासन और स्वस्थ विभाग अलर्ट मोड़ पर.
साल 2020 से लेकर 2022 के बीच दुनियाभर को हिला देने वाले कोविड-19 वायरस का नया वैरिएंट एक बार फिर भारत के कई राज्यों में एक्टिव हो गया है।
कोविड-19 के नए वैरिएंट JN.1 की देश के केरल, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा और छत्तीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश में भी एंट्री हो गई है। कोरोना संक्रिमतों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
पिछली बार मध्य प्रदेश में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट रहे इंदौर के जरिए इस बार भी कोरोना वायरस ने एमपी में दस्तक दे दी है। खास बात ये है कि, इंदौर में कोरोना के एक साथ दो संक्रमित सामने आए हैं।
संक्रमितों में एक की ट्रेवल हिस्ट्री केरल से होना सामने आई है, जबकि दूसरा संक्रमित इंदौर में ही रहा, उसकी कोई बेक ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।