इंदौर/शिलॉंग. राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है. अब तक मृतक राजा के लिए न्याय की मांग करने वाला उसका साला गोविंद, हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी (राजा की पत्नी) और उसके प्रेमी राज के लिए वकील ढूंढता पाया गया है.
परिजनों ने लगाया ‘डबल क्रॉस’ का आरोप
राजा के भाई विपिन रघुवंशी का आरोप है कि गोविंद ने पूरे परिवार को धोखा दिया है और दोहरे खेल में जुटा हुआ था. विपिन जब मंगलवार को शिलॉंग पहुंचा, तो उसे पता चला कि गोविंद चुपचाप वकीलों से संपर्क कर अपनी बहन और उसके प्रेमी की कानूनी मदद के लिए प्रयास कर रहा है.
मीडिया में फांसी की मांग, पर पीठ पीछे ‘सुपरपोर्ट’
हैरानी की बात ये है कि कुछ समय पहले मीडिया के सामने गोविंद ने सोनम को फांसी देने की मांग की थी और खुद को बेहद दुखी और निर्दोष बताया था. लेकिन अब सच सामने आने के बाद उसका पूरा किरदार शक के घेरे में है.
पुलिस जांच से असंतुष्ट परिवार
राजा रघुवंशी के परिवार ने पहले भी गोविंद पर संदेह जताया था. अब जब वह शक सच में बदल गया है, तो उन्होंने पुलिस की जांच पर भी सवाल खड़े किए हैं.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की मांग की जा रही है.
सबूत मिटाने के आरोपी शिलोम जेम्स, और अन्य दो आरोपी बलवीर अहिरवार और लोकेन्द्र तोमर को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.
परिवार का आरोप है कि पुलिस ठोस साक्ष्य कोर्ट में नहीं रख पा रही, इसलिए आरोपी धीरे-धीरे रिहा हो रहे हैं.
हनीमून बना साजिश का मंच
राजा और सोनम की शादी इसी साल 11 मई को हुई थी और दोनों 20 मई को हनीमून पर गुवाहाटी-शिलॉंग गए थे. लेकिन 23 मई को राजा लापता हो गया.
ग्वालियर सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने चार कांवड़ियों को रौंदा, मौके पर ही मौत
इसके बाद 2 जून को उसका शव शिलॉंग की एक खाई में मिला. आरोप है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज और तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी. कुछ दिन फरार रहने के बाद सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में सरेंडर किया था.