मध्य प्रदेश के इंदौर में एक और दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. बुधवार देर रात धरमपुरी के पास ग्राम रिंगनोदिया में भाजपा विधायक गोलू शुक्ला की बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में पति-पत्नी और उनके 15 वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल है.
पुलिस के अनुसार, एमपी 09 एफए 6390 नंबर की बस ने बाइक (एमपी 09 वीएफ 3495) को जोरदार टक्कर मारी. हादसे में महेंद्र सोलंकी, उनकी पत्नी जयश्री सोलंकी और बेटा जिगर सोलंकी की जान चली गई. छोटा बेटा तेजस सोलंकी गंभीर रूप से घायल है और उसे अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद बस चालक और हेल्पर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि बस विधायक गोलू शुक्ला की है और उसके पीछे बड़े अक्षरों में *“गोलू भी लिखा हुआ है.
पारिवारिक हालात और हादसे की पृष्ठभूमि
महेंद्र सोलंकी मूल रूप से तीन इमली मूसाखेड़ी के रहने वाले थे और चाय की दुकान चलाते थे. वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भाई बाबूसिंह सोलंकी से मिलने साईं विहार कॉलोनी आए थे. उसी रात वे लौटने निकले क्योंकि उनके बेटे जिगर की अगले दिन परीक्षा थी. बारिश और रात का समय होने के बावजूद वे रवाना हो गए.
कांग्रेस नेता का आपत्तिजनक बयान: “कंगना रनौत आएं तो थप्पड़ मार देना”- राजनीतिक विवाद तेज
परिवार के घर न पहुंचने पर बाबूसिंह की बेटी ने फोन किया तो थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि चारों को अरबिंदो अस्पताल ले जाया गया है. लेकिन तब तक तीन की मौत हो चुकी थी.
पुलिस जांच जारी
बाणगंगा टीआई सियाराम सिंह गुर्जर और सांवेर टीआई गिरजाशंकर महोबिया ने पुष्टि की कि हादसे में शामिल बस विधायक गोलू शुक्ला की है. फिलहाल चालक और हेल्पर की तलाश जारी है.