जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित बरगी बांध में जलस्तर अत्यधिक बढ़ने के चलते आज सुबह बांध के 15 गेट खोल दिए गए. इससे नर्मदा नदी के जलस्तर में 8 से 10 फीट तक की वृद्धि दर्ज की गई है. प्रशासन ने निचले क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका जताई है और लोगों से तटीय इलाकों से दूर रहने की अपील की है.
बढ़ी जल आवक, बढ़ी निकासी
बांध प्रबंधन के अनुसार, 4 सितंबर गुरुवार सुबह 9 बजे तक बरगी बांध का जलस्तर 423.05 मीटर पहुंच चुका था, जो उसकी पूर्ण क्षमता से भी अधिक है. बांध की जल उपयोगी क्षमता 3254 एमसीएम (102.33%) दर्ज की गई है.
* पानी की आवक: 1775 क्यूमेक
* पानी की निकासी: 3245 क्यूमेक
* खुले गेट: 15 जल द्वार (1.40 मीटर औसत ऊंचाई तक)
3 सितंबर को खुले थे 9 गेट
गौरतलब है कि 3 सितंबर को दोपहर 12 बजे बरगी बांध के 9 गेट खोले गए थे, लेकिन लगातार हो रही बारिश और तेज जल आवक के चलते आज यह संख्या बढ़ाकर 15 कर दी गई है.
मध्यप्रदेश के 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 8 इंच तक पानी गिरने की संभावना
प्रशासन की चेतावनी
नर्मदा नदी के घाटों और तटीय क्षेत्रों में जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण प्रशासन ने लोगों को सतर्क किया है. नागरिकों से अपील की गई है कि वे नर्मदा नदी के घाटों, पुलों और किनारों से दूरी बनाए रखें और बिना आवश्यक कारण के नदी के पास न जाएं.