मध्यप्रदेश के जबलपुर में सफाई व्यवस्था ठप हो गई जब नगर निगम के ठेका सफाई कर्मचारियों ने वेतन न मिलने के विरोध में गुरुवार 18 सितंबर को हंगामा किया. कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया और रांझी क्षेत्र की सड़कों पर कचरा फैला दिया.
करीब 150 सफाई कर्मचारी, जिन्हें पिछले 4 माह से वेतन नहीं मिला है, सुबह मस्ताना चौक रांझी से दर्शन सिंह तिराहे तक कचरा वाहनों को रोककर सारा कचरा सड़कों पर पलटते नजर आए. इससे पूरे इलाके में गंदगी फैल गई और आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
स्थिति बिगड़ती देख नगर निगम के अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे. नगर निगम के एमआईसी मेंबर दामोदर सोनी ने कर्मचारियों से बात की और लिखित आश्वासन दिया कि अगले मंगलवार तक वेतन भुगतान की व्यवस्था कर दी जाएगी.
मध्यप्रदेश में बाघों के शिकार पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, केंद्र और NTCA से मांगा जवाब
दरअसल, नगर निगम ने संबंधित निजी ठेका कंपनी का टेंडर निरस्त कर दिया था, जिसके खिलाफ कंपनी कोर्ट चली गई. इस बीच सफाई कर्मचारियों से काम तो लिया गया, लेकिन उनके वेतन भुगतान की जिम्मेदारी कोई नहीं ले रहा था.
कर्मचारियों के आंदोलन के बाद निगम प्रशासन हरकत में आया और वेतन भुगतान का वादा किया. हालांकि, तब तक रांझी की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी थी.