कटनी. ढीमरखेड़ा स्थित शासकीय कॉलेज के सामने बड़ा हादसा हो गया. यहां यात्री प्रतीक्षालय में बैठे लोगों को एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित हाइवा (MP 20 ZM 4003) ने टक्कर मार दी. हादसे में 6 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर रेफर किया गया.
कैसे हुआ हादसा?
देर शाम अचानक तेज बारिश शुरू हो गई थी. बारिश से बचने के लिए कुछ लोग कॉलेज के सामने बने यात्री प्रतीक्षालय में बैठ गए. तभी कटनी की ओर से आ रहा हाइवा अनियंत्रित होकर प्रतीक्षालय में घुस गया और वहां बैठे लोगों को कुचल दिया. अचानक हुए हादसे से मौके पर चीख पुकार और भगदड़ मच गई.
घायलों की हालत
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकालकर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. पुलिस ने सभी घायलों को शासकीय अस्पताल पहुंचाया.
घायल व्यक्तियों के नाम:
* सुभाष चौधरी (37 वर्ष), निवासी पौड़ी कला – हालत गंभीर, जबलपुर रेफर
* अरुण प्रताप सिंह (20 वर्ष), निवासी झिरीं
* रागिनी कुमारी (13 वर्ष), निवासी मंगेली उमरिया पान
* नरेश (45 वर्ष), निवासी मंगेली उमरिया पान
* अंकित कुर्मी (18 वर्ष), निवासी मंगेली उमरिया पान
* एक अन्य व्यक्ति (पहचान अज्ञात)
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने हाइवा चालक रविन्द्र (उम्र 20 वर्ष) को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.