भोपाल. मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर पूरी ताकत से सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 26 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विशेषकर झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास और सीहोर में अगले 24 घंटे के भीतर 8 इंच तक बारिश होने की संभावना जताई गई है.
वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, गुना, शाजापुर, आगर-मालवा, रतलाम, धार, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट सहित अन्य जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
तीन दिन तक जारी रहेगा तेज बारिश का दौर
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, मानसून ट्रफ मध्यप्रदेश से गुजर रही है और दो सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी प्रदेश पर असर डाल रहे हैं. इसका प्रभाव अगले तीन दिन तक तेज बारिश के रूप में देखने को मिलेगा.
अब तक हुई 39 इंच बारिश, गुना सबसे आगे
प्रदेश में अब तक 39 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 105% अधिक है. जबकि सामान्य बारिश 31.8 इंच होती है. इस बार गुना जिले में 58.6 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से 26.4 इंच अधिक है.
वहीं इंदौर, खरगोन, शाजापुर, बड़वानी और खंडवा में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है. इंदौर में अब तक केवल 21.4 इंच बारिश हुई है.
बांधों के गेट खोले गए
लगातार बारिश के चलते प्रदेश के कई डैम और जलाशयों के गेट खोल दिए गए हैं. जबलपुर में बरगी डैम के 9, शिवपुरी के अटल सागर डैम के 2, तवा डैम के 5, ग्वालियर के तिघरा डैम के 7 और उमरिया के जोहिला डैम के 3 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है.