रीवा जिले के उमरी खाद वितरण केंद्र में मंगलवार को खाद के लिए खड़े किसानों के बीच भयानक भगदड़ मच गई. घटना में चार महिलाएं और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल महिलाओं में एक के दांत मसूड़ों में घुस गए जबकि बाकी दबाव से बेहोश हो गईं.
कैसे हुआ हादसा?
* सुबह 4:30 बजे से ही किसान लंबी कतार में लगे थे.
* दोपहर तक भूख और प्यास से बेहाल किसान प्रशासन की अनदेखी से नाराज़ हो गए.
* जब एएसपी आरती सिंह के निर्देश पर गेट खोला गया, तो सैकड़ों की भीड़ अचानक अंदर दौड़ पड़ी और अव्यवस्था के कारण भगदड़ मच गई.
अव्यवस्था बनी हादसे की वजह
किसानों ने आरोप लगाया कि प्रशासन यह तय नहीं कर पाया कि:
* टोकन कहां से मिलेंगे?
* खाद कहां बांटी जाएगी?
बार-बार निर्देश बदलने से किसान भ्रमित हो गए और इसी से नियंत्रण बिगड़ गया.
महिलाओं पर चढ़ गई भीड़, दर्दनाक दृश्य
* भगदड़ में महिलाएं जमीन पर गिर गईं.
* भारी भीड़ ने उन्हें कुचलते हुए पार किया.
* मौके पर मौजूद पुलिस भी भीड़ को काबू करने में असफल रही.
कांग्रेस ने लगाए कालाबाजारी के आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा:
“हर खाद की रैक आने पर कालाबाजारी हो जाती है. किसान झूठे वादों के कारण 3-4 दिन तक लाइन में खड़े रहते हैं. अगर खाद पर्याप्त है तो भगदड़ क्यों?”
प्रशासन की प्रतिक्रिया
प्रभारी कलेक्टर सौरभ सोनवड़े ने जानकारी दी:
* रीवा के 5 डबल लॉक केंद्रों (उमरी, जवा, चाकघाट, गुढ़, करहिया) से खाद वितरण किया गया.
* करहिया में 1200 किसानों को खाद दी गई.
* व्यवस्था सुधारने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.