सागर, (मध्य प्रदेश). मध्य प्रदेश के सागर जिले में शुक्रवार 25 जुलाई की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. खुरई तहसील के ग्राम टीहर में एक ही परिवार के चार लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली. इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और परिजन, ग्रामीण व पुलिस कारण जानने की कोशिश में जुटे हैं.
कौन थे मृतक?
जानकारी के अनुसार, खेत में बने मकान में रह रहे
मनोहर लोधी (45)
उनकी मां फूलरानी (70)
बेटी शिवानी (18)
बेटा अनिकेत (16)
ने संदिग्ध हालत में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.
मनोहर की पत्नी कुछ दिन पहले मायके गई हुई थीं, जिसके कारण वह घटना के समय वहां मौजूद नहीं थीं.
क्या हुआ उस रात?
मनोहर का भाई नंदराम लोधी, जो मकान की ऊपरी मंजिल पर रहता है, ने बताया कि रात को नीचे से उल्टी करने की आवाजें सुनकर वह नीचे आया. वहां उसने पूरे परिवार को तड़पते हुए देखा. तुरंत गांववालों को बुलाया गया और पुलिस को सूचना दी गई.
फूलरानी और अनिकेत की मौके पर ही मौत हो गई.
शिवानी ने खुरई अस्पताल में दम तोड़ा.
मनोहर की मौत जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हुई.
पुलिस जांच में जुटी
खुरई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. शनिवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में अंतिम परीक्षण किए जा रहे हैं.
अब तक सुसाइड का कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है. पुलिस सुसाइड नोट की भी तलाश कर रही है और परिवार की आर्थिक स्थिति, पारिवारिक तनाव या मानसिक स्थिति जैसे बिंदुओं पर जांच कर रही है.