सागर. सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक मध्य प्रदेश के सागर जिले में तीन दोस्तों की जान ले गया. शुक्रवार 26 सितंबर की देर शाम गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के कोपरा नदी में नहाते समय चार दोस्त गहरे पानी में चले गए. इनमें से एक युवक तो जैसे-तैसे बाहर निकल आया, लेकिन तीन दोस्त डूब गए.
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवकों के शवों को पानी से बाहर निकाला. इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
मृतकों की पहचान
तीनों मृतक युवक सागर जिले के गुंजोर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और घर का माहौल मातम में बदल गया.
मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधि और अधिकारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. क्षेत्रीय विधायक गोपाल भार्गव भी मौके पर मौजूद रहे. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
सांदीपनि विद्यालय के स्वच्छता सेवा पखवाड़ा में शामिल हुई विधायक श्रीमती गंगा सज्जनसिंह उइके
पुलिस जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. हादसे की वजह सोशल मीडिया पर रील बनाने की कोशिश के दौरान लापरवाही बताई जा रही है.