सतना. रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में स्थित ओढ़की टोल प्लाजा पर बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे लगभग 24 नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ हमला कर कई कर्मचारियों को बुरी तरह पीटा. सामने आए वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी बिना नंबर की मोटरसाइकिलों से आए और उन्होंने “फ्री में वाहन निकालने” के विवाद को लेकर टोल कर्मचारियों पर लाठी-डंडों से हमला किया.
मुख्य तथ्य:
आरोपियों की संख्या: लगभग 24 नकाबपोश
उपकरण: बिना नंबर की मोटरसाइकिल और लाठी-डंडे
घटनास्थल: ओढ़की टोल प्लाजा, रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र
समय: 25 जून, बुधवार शाम लगभग 7:30 बजे
शिकार: एक दर्जन से अधिक टोल कर्मचारियों में से 6 बेहोश, अन्य 6 जख्मी
हमले का सिलसिला:
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कुछ बदमाश पहले ही अपनी गाड़ियाँ टोल बूथ के पास खड़ी कर वाहनों को बिना टैक्स भरवाए बाहर निकाल रहे थे. जब कर्मचारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो नकाबपोशों ने अचानक बुलंद आवाज़ों में हल्ला किया और एक-एक कर सभी को घेर लिया. हाथों में लात-घूंसे और लकड़ी की लाठियों से अधमरा कर के बदमाश मौके से भाग निकले.
घायलों की स्थिति:
घटना के बाद मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने चीख-पुकार मचाई, जिससे पास के लोग इकट्ठा हो गए. सरकारी वाहन गेट पर तैनात लगभग एक दर्जन टोल कर्मचारियों में से छह की हालत गंभीर थी, जिन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर बाघेलान और बाद में सतना के पीजीआई रेफर किया गया. बाकी घायल कर्मचारियों का प्राथमिक इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है.
चीन में SCO समिट में राजनाथ सिंह का कड़ा रुख: घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर करने से इंकार
पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई:
रामपुर बाघेलान पुलिस ने घटनास्थल से कुछ खून से सने धड़कनें और एक टूटा हुआ हेलमेट बरामद किया है. रात तक पुलिस के मोबाइल टीम इलाके में गश्त बढ़ा दी गई थी, लेकिन आरोपी फरार हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि “हम CCTV फुटेज और इलाके के सभी नाकों पर जांच कर रहे हैं. जल्द आरोपी पकड़ लिए जाएंगे.”