सीधी. मध्यप्रदेश के सीधी जिले स्थित संजय टाइगर रिजर्व में बुधवार 24 सितंबर से 15 दिवसीय हाथी महोत्सव की शुरुआत हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने मुख्य अतिथि के रूप में किया. इस मौके पर उन्होंने हाथियों को गन्ना, नारियल और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया.
महोत्सव में प्रसिद्ध चित्र हथिनी और रघु हाथी समेत कुल 6 हाथी शामिल हुए. पारंपरिक ढंग से हाथियों का पूजन किया गया और उन्हें फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया.
वन विभाग के डीएफओ राजेश कन्ना टी ने बताया कि हाथी जंगल में स्वतंत्र रूप से विचरण करते हैं और एक जगह स्थायी रूप से नहीं रहते. महोत्सव का मुख्य उद्देश्य मानव-हाथी संघर्ष को कम करना और लोगों में जागरूकता बढ़ाना है.
आज का युवा छात्र, कल का आदर्श नागरिक बनता है- राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस 24 सितम्बर पर विशेष
15 दिनों तक हाथियों को विशेष आहार परोसा जाएगा, जिसमें गन्ना, नारियल, मिठाई और हरी सब्जियां शामिल हैं. आयोजकों ने बताया कि यदि इस दौरान अन्य हाथी भी रिजर्व क्षेत्र में आते हैं, तो उनका भी स्वागत किया जाएगा.
इस महोत्सव में स्थानीय समुदाय और पर्यटकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे. आयोजन का संदेश है कि वन्यजीव हमारे मित्र हैं और उनकी सुरक्षा व सम्मान करना सभी की जिम्मेदारी है.