भोपाल. मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अब पूरी तरह अनुकूल हो गई हैं. इसी बीच रविवार को भोपाल, इंदौर समेत कुल 47 जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
प्री-मानसून की बारिश का असर शुरू
प्रदेश में प्री-मानसून की बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है. अरब सागर से नमी आ रही है और चार सक्रिय मौसम प्रणालियों के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. शनिवार को भी कई जिलों में बारिश और तेज आंधी देखने को मिली.
इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट
आज जिन 47 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें शामिल हैं:
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, रीवा, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, डिंडोरी और नीमच.
यहां 40 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
कब पहुंचेगा मानसून?
देश में इस बार मानसून 8 दिन पहले ही केरल पहुंच चुका है. लेकिन मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री अब तक नहीं हुई थी. हालांकि, अब स्थितियां अनुकूल होने के कारण 16-17 जून तक मानसून के आने की पूरी संभावना है.
पिछले साल मानसून 21 जून को एमपी में दाखिल हुआ था, जबकि सामान्य तिथि 15 जून मानी जाती है.
कई जिलों में चली तेज हवाएं, ट्रेनें भी हुईं प्रभावित
शनिवार को छिंदवाड़ा, खजुराहो, सागर, बालाघाट, उज्जैन, जबलपुर, नीमच और शाजापुर में तेज आंधी और बारिश हुई. उज्जैन के पास पेड़ गिरने से रेलवे ट्रैक बाधित हुआ और कई ट्रेनें रुकी रहीं. भोपाल-दाहोद ट्रेन को बीच में रोकना पड़ा.
गर्मी का भी बरकरार रहा असर
हालांकि बारिश के बावजूद गर्मी का प्रकोप भी कम नहीं हुआ.
नर्मदापुरम: 45.2°C (प्रदेश में सबसे ज्यादा)
खजुराहो: 44.7°C
नौगांव: 44.6°C
सतना: 43.1°C
सीधी: 43°C
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में भी तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा. प्रदेशवासियों को अब जल्द ही मानसून की सौगात मिलने वाली है, जिससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.