उमरिया/नौरोजाबाद (देशबन्धु). थाना क्षेत्र के ग्राम नया गांव सेहरा टोला में शनिवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई. गांव का रहने वाला पप्पू गोंड अपने ही घर में गंभीर रूप से घायल अवस्था में खून से लथपथ पड़ा मिला. अचानक हुई इस घटना से परिजनों और आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी मिलते ही परिजनों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन किया. जिला प्रबंधक सतेंद्र कुमार वर्मा के निर्देशन में एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुँची और ईएमटी व पायलट ने घायल पप्पू को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल उमरिया के लिए रवाना किया.
सूत्रों के अनुसार पप्पू गोंड के सिर, चेहरे और शरीर के कई हिस्सों पर गहरी चोटें आई हैं. प्रारंभिक जानकारी में बताया गया कि वह नशे की हालत में था, जिसके चलते वह खुद भी स्पष्ट नहीं कर पा रहा कि ये चोटें कैसे लगीं.
गुजरात की उर्वरक फैक्ट्री में भीषण आग: काले धुएं से ढका आसमान, 2 मजदूरों की मौत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी है. इधर, गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं. लोगों का कहना है कि यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, इसलिए पुलिस को बारीकी से जांच करनी चाहिए.
यह घटना न केवल ग्रामीणों के लिए चौंकाने वाली है बल्कि सुरक्षा व्यवस्था और सामाजिक जिम्मेदारी पर भी सवाल खड़े करती है.