भोपाल. मध्य प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने बुधवार के लिए प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, आने वाले चार दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश का सिलसिला बना रहेगा.
आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, 25 जून को ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, शाजापुर, रायसेन, देवास, धार, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर समेत कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम वैज्ञानिकों ने जताई और तेज बारिश की संभावना
मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, मध्य प्रदेश के ऊपर दो टर्फ लाइनें गुजर रही हैं और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है. इन सिस्टम्स की वजह से अगले चार दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
पिछले 24 घंटे में इन जिलों में हुई बारिश
मंगलवार को उज्जैन में 9 घंटे में 2.1 इंच बारिश दर्ज की गई. सतना में 1 इंच, नर्मदापुरम, छतरपुर के नौगांव और बालाघाट के मलाजखंड में आधा इंच तक पानी गिरा. इसके अलावा भोपाल, बैतूल, गुना, जबलपुर, राजगढ़, दमोह, मंडला, सागर, उमरिया, शाजापुर, आगर-मालवा, सीहोर, रतलाम, शिवपुरी जैसे जिलों में भी बारिश दर्ज की गई.
मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया भारत में अवैध रूप से रह रहा म्यांमार का नागरिक
अगले चार दिन का मौसम पूर्वानुमान
25 जून:
ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, सागर, दमोह, रायसेन, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, रीवा, सीधी – भारी बारिश का अलर्ट
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर – यलो अलर्ट
26 जून:
भोपाल, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, दमोह, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, डिंडौरी – भारी बारिश का अलर्ट
27 जून:
सागर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, दमोह, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, रीवा, सीधी, सिंगरौली – भारी बारिश की संभावना
28 जून:
ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, रीवा, सीधी – भारी बारिश की संभावना
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर – बारिश का सिलसिला जारी रहेगा