भोपाल. मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के 34 जिलों में बारिश की संभावना जताई है, जबकि 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, वहीं कुछ स्थानों पर जलभराव जैसी स्थिति भी बन सकती है.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट:
जबलपुर
कटनी
नरसिंहपुर
सिवनी
छिंदवाड़ा
बालाघाट
मंडला
डिंडौरी
सागर
दमोह
पन्ना
छतरपुर
टीकमगढ़
निवाड़ी
नर्मदापुरम
हरदा
बैतूल
इन जिलों में हो सकती है सामान्य बारिश:
रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना और श्योपुर समेत कुल 34 जिले.
बीते 24 घंटे में कहां-कितनी बारिश हुई:
गुना – 75.2 मिमी
नर्मदापुरम – 15.6 मिमी
भोपाल – 15.3 मिमी
ग्वालियर – 10.2 मिमी
सिवनी – 8.6 मिमी
पचमढ़ी – 8.8 मिमी
इंदौर – 5.7 मिमी
उज्जैन – 4.4 मिमी
मानसूनी सिस्टम की स्थिति:
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार नमी आ रही है.
दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती सिस्टम सक्रिय हैं.
गुरुवार को बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवात बनने की संभावना है, जो शुक्रवार को कम दबाव वाले क्षेत्र में बदल सकता है.
मौसम विशेषज्ञों का पूर्वानुमान:
मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला के अनुसार, 26-27 जुलाई को प्रदेशभर में झमाझम बारिश हो सकती है. खासकर जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम और चंबल संभाग के जिलों में भारी वर्षा के आसार हैं.