विश्वामित्र अवॉर्डी एवं भारतीय वूशु दल की प्रशिक्षक सारिका गुप्ता के प्रशिक्षित वूशु खिलाड़ी नम्रता बत्रा ने वर्ल्ड गेम्स चेंगदू चीन में भारतीय वूशु दल का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीता ।
नम्रता बत्रा एकलव्य अवॉर्डी राष्ट्रीय खेल एवं अंतरराष्ट्रीय वूशु स्पर्धा ककी पदक विजेता खिलाड़ी है । हाल ही में नम्रता मास्को वूशु स्टार प्रतियोगिता 2025 रशिया हेतु भारतीय वूशु दल में शामिल थी एवं वहां भी उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था ।
नम्रता भारतीय वूशु दल की प्रशिक्षक सारिका गुप्ता से प्रशिक्षणरत रही हैं एवं इंदौर की मूल खिलाड़ी है साथ ही वे उनके मूल प्रशिक्षक इंदौर के जिला वूशु संघ के सचिव सोनू जाटव से प्रशिक्षणरत रही हैं ।
वर्ल्ड गेम्स में लगभग 30 देशों के खिलाड़ीयों ने भाग लिया।खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर आई पी एस एन के त्रिपाठी, सारिका गुप्ता, रजनीश सक्सैना, भाजपा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ,माया रजक,विकास चतुर्वेदी, अनामिशरण आदि ने बधाइयां प्रेषित की हैं।