गांधीग्राम, देशबन्धु. महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले वाहनों बसों, कारों आदि यात्री वाहनों की अभी भी जाने की गति कम नहीं हुई है. परिवार के साथ जा रहे लोगों को भीड़ में गुमने का अंदेशा बना रहता है. भटकने आदि की स्थिति आने पर बेटी निकिता मिश्रा ने अपनी मां साधना मिश्रा के हाथों में मेंहदी से घर के सभी सदस्यों के मोबाइल नम्बर लिख दिए हैं.