प्रयागराज. महाकुंभ मेले के 31वें दिन पांचवें स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब प्रयागराज में उमड़ पड़ा है. हालात मौनी अमावस्या जैसे ही दिखे. प्रयागराज के 10 किमी तक के दायरे में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा है. की गई गणना के मुताबिक अनुमान है कि- माघी पूर्णिमा पर लगभग 3 से 4 करोड़ श्रृद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है.
10 लाख कल्पवासियों और 63 लाख 60 हजार श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. 11 फरवरी तक महाकुंभ में 46 करोड़ 25 लाख से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके थे.
हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा
योगी सरकार की तरफ से श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जा रही है. भारी भीड़ और हादसों के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. कई किलोमीटर पैदल चलने के बाद भी लोगों के चेहरे पर थकान नहीं दिख रही हो.
आज से कल्पवासियों की होगी घर वापसी
माघी पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस दिन एक माह तक संगम की रेती पर कठिन तप और जप करने वाले कल्पवासियों के कल्पवास का संकल्प पूरा होता है. जिसके बाद कल्पवासी स्नान और दान कर अपने घरों को वापस लौटते हैं. महाकुंभ के इस मेले में मिनी भारत के दर्शन हो रहे हैं.