प्रयागराज. एक ओर जहां समुदायों के बीच में खाई खोदने का काम वोट के याचक कर रहे हैं वहीं समरसता में भरोसा रखने वाली अवाम ऐसे उदाहरण पेश कर देती है जो फिरकापरस्तों के मुंह पर करारा तमाचा जैसा होता है. प्रयागराज महाकुंभ में भी ऐसे ही भले नमूने देखने मिल रहे हैं.
महाकुंभ के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या के मौके पर शहर में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली थी. रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते जब बंद हो गए तो पुराने शहर के मुस्लिम समुदाय ने श्रद्धालुओं के लिए अपने घरों के दरवाजे खोल दिए. अब बसंत पचंमी पर एक बार फिर सामाजिक समरसता देखने मिल रही है. मुस्लिम समुदाय द्वारा स्कूल परिसर में अब वसंत पंचमी पर भी श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की जा रही है.
कॉलेज के प्रबंधक गौहर काजमी ने कहा कि रहने और खाने की व्यवस्था विद्यालय परिसर में ही रहेगी. बेकरी कारोबारी राशिद सगीर ने मौनी अमावस्या में आई भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं के रुकने के लिए शहरारा बाग मस्जिद खुलवाई थी. तब उन्होंने चादर व कंबल बांटे थे. महिलाओं के रुकने के लिए उन्होंने अपना रेस्टोरेंट खोल दिया था.
राशिद ने बताया कि वसंत पंचमी के लिए भी पूरी तैयारी है. वहीं, चौक में ही हसीब अहमद ने श्रद्धालुओं के लिए लंगर बांटा था. कहा कि वसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था की जाएगी. युवा नेता अदील हमजा ने भी पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को अपने वाहन उपलब्ध कराए थे. अदील ययशेष पृष्ठ 2 पर
अमृत स्नान करने…
का कहना है कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हिंदी हैं हम वतन है, हिंदोस्तां हमारा. इस निशुल्क सेवा में जैद, अरीब, अजय त्रिपाठी, सुहेल, आहद, आजम ने भी योगदान दिया था. वहीं, मंसूर उस्मानी, आफताब अहमद और आफशा शफीक की ओर से डफरिन अस्पताल के पास भंडारा और मुमताज महल में श्रद्धालुओं की रुकने की व्यवस्था अमावस्या पर की गई थी. उनका कहना है कि वसंत पंचमी के लिए भी हम तैयार हैं. मुख्यमंत्री से सम्मानित बहादुरगंज की दिव्यांग नसीमा बेगम ने कहा कि वह श्रद्धालुओं को निशुल्क चाय-नाश्ता उपलब्ध करवाएंगी.
मौनी अमावस्या पर कारोबारी ने बांटा था दो ट्रक बोतल बंद पानी
पटाखा कारोबारी मोहम्मद कादिर और उनके संगठन से जुड़े सदस्यों ने मौनी अमावस्या पर महाप्रसाद का वितरण किया था. इस दौरान दो ट्रक बोतल बंद पानी भी श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया गया था. वह वसंत पंचमी पर भी श्रद्धालुओं के लिए एक दिन का भंडारा करेंगे.