प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने के बाद से ही श्रद्धालुओं का आना लगा हुआ है, जिसके चलते प्रयागराज को आने वाले सभी दिशाओं के मार्ग भारी जाम से भरे हुए हैं । वहीं कई ट्रेनों के रद्द होने के कारण श्रद्धालु सड़क मार्ग से प्रयागराज आने की कोशिश में हैं।
इसके चलते सभी जगह कई घंटों के जाम लगने के कारण यातायात व्यवस्था पर अप्रत्याशित दबाव बना हुआ है। यही नहीं, उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों सहित, उत्तर प्रदेश से लगी अन्य राज्यों की सीमाओं पर भी भारी और कई घंटे लंबे जाम लगे हुए हैं ।
कल माघी पूर्णिमा के पवित्र स्नान के कारण प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं की इस भीड़ को कंट्रोल करने के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है, जो 10 फरवरी से 13 फरवरी तक लागू रहेगी।
इसके अलावा प्रशासन द्वारा 12 फ़रवरी को माघी पूर्णिमा के लिए विशेष जानकारी साझा की गई है जो इस प्रकार है
दिनाँक 12 फरवरी 2025 को माघी पूर्णिमा के स्नान के दृष्टिगत प्रयागराज महाकुंभ में आगामी यातायात योजना
• मेला क्षेत्र में सुचारू रूप से श्रद्धालुओं का स्नान संपन्न कराने हेतु दिनाँक 11/2/2025 को प्रातः 4:00 बजे से आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के अतिरिक्त संपूर्ण मेला क्षेत्र No Vehicle zone रहेगा।
• प्रयागराज शहर में महाकुम्भ स्नान हेतु बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को दिनांक 11 फरवरी को प्रातः 4:00 बजे के पश्चात संबंधित रूट की पार्किंग में पार्क कराया जायेगा। उक्त व्यवस्था में आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को छूट रहेगी।
• श्रद्धालुओं के प्रयागराज शहर एवं मेला क्षेत्र में सुगम आवागमन एवं स्नान के दृष्टिगत प्रयागराज शहर में दिनाँक 11 फरवरी को सायंकाल 5 बजे के पश्चात No Vehicle zone लागू रहेगा। उक्त व्यवस्था में आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को छूट रहेगी।
• उपरोक्त यातायात व्यवस्था दिनांक 12 फरवरी को मेला क्षेत्र से श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्वक निकासी तक लागू रहेगी।
• प्रयागराज शहर एवं मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश तथा निकासी पर उपरोक्त प्रतिबंध कल्पवासियों के वाहनों पर भी लागू रहेगा।
इसके लिए प्रशासन की तरफ से एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है, जिसमें 11 जिलों के लिए रूट चार्ट और पार्किंग की जानकारी दी गई है।
ट्रैफिक और पार्किंग एडवाइजरी
महाकुंभ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालु अपनी गाड़ियों को 36 निर्धारित ‘पार्किंग’ एरिया पर पार्क कर सकते हैं। जौनपुर से आने वाले वाहनों को 1. चीनी मिल पार्किंग, 2. पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड, 3. समयामाई मंदिर कछार पार्किंग और 4. बदरा सौनौती रहीमपुर रोड उत्तर/दक्षिण पार्किंग एरिया में पार्क किया जाएगा।
वाराणसी से आने वाले वाहनों को 1. महुआ बाग थाना झूंसी पार्किंग, 2. सरस्वती पार्किंग झूंसी रेलवे स्टेशन, 3. नागेश्वर मंदिर पार्किंग, 4. ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग और 5. शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग एरिया में पार्क किया जाएगा।
मिर्जापुर से आने वाले वाहनों को 1. देवराख उपरहार पार्किंग उत्तर/दक्षिण, 2. टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ/मवैया/देवराख, 3. ओमेक्स सिटी पार्किंग और 4. गाजिया पार्किंग के उत्तर/दक्षिण एरिया में पार्क किया जाएगा।
रीवा-बांदा-चित्रकूट की ओर से आने वाले वाहनों को 1. नवप्रयाग पार्किंग पूर्व/पश्चिम/विस्तार, 2. कृषि संस्थान पार्किंग यमुना पट्टी, 3. महेवा पूर्व/पश्चिम पार्किंग और 4. मीरखपुर कछार पार्किंग एरिया में पार्क किया जाएगा। इसके साथ कहा गया है कि रीवा-बांदा-चित्रकूट की ओर से आने वाले वाहन उपरोक्त पार्किंग स्थलों में अपने वाहन पार्क कर अरैल बांध से पैदल पुरानी रीवा रोड एवं नई रीवा रोड होते हुए मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।
कानपुर-कौशाम्बी से आने वाले वाहनों को 1. काली एक्सटेंशन प्लॉट नंबर 17 पार्किंग, 2. इलाहाबाद डिग्री कॉलेज ग्राउंड और पार्किंग दधिकांदो ग्राउंड पार्किंग एरिया में पार्क किया जाएंगा। इसको लेकर कहा गया कि कानपुर-कौशाम्बी की ओर से आने वाले वाहन अपने वाहन उपरोक्त पार्किंग स्थलों में पार्क कर पैदल काली मार्ग से जी.टी. जवाहर चौराहा होते हुए मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।
लखनऊ-प्रतापपुर की ओर से आने वाले वाहनों को 1. गंगेश्वर महादेव कछार पार्किंग, 2. नागवासुकी पार्किंग, 3. बक्शी बांध कछार पार्किंग, 4. बड़ा बगदा पार्किंग और 5. IERT पार्किंग उत्तर/दक्षिण पार्किंग एरिया में पार्क किया जाएगा।
वहीं अयोध्या-प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग शिवबाबा पार्किंग में की जाएगी। वे अपने वाहन इसी पार्किंग में पार्क कर संगम लोअर रोड से पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।