सतना, देशबन्धु। जिले के मैहर और चित्रकूट में प्रयागराज महाकुंभ का व्यापक प्रभाव देखने को मिल रहा है। जब से महाकुंभ शुरू हुआ है तब से कोई ऐसा दिन नहीं बीत जब इन दिनों धार्मिक स्थलों में लाखों की तादात में श्रद्धालु न पहुंचे हों। यही वजह है कि प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत से लेकर 9 फरवरी तक, मां शारदा के दर्शन के लिए 30 लाख से अधिक श्रद्धालु मैहर पहुंचे हैं। तो वहीं चित्रकूट में इन श्रद्धालुओं की तादात दुगनी से भी ज्यादा रही।
27 जनवरी को सबसे ज्यादा भीड़
जब से महाकुंभ शुरू हुआ है तब से मां के दरबार में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम अनवरत जारी है जहां तक बात एक दिन की सबसे ज्यादा भीड़ की है तो मौहर में सबसे अधिक भीड़ 27 जनवरी को देखी गई।
एक दिन में ढाई लाख् पहुंचे श्रद्धालु
27 जनवरी को एक दिन में पहुंचे श्रद्धालुओं ने आम दिनों में उपस्थिति का न सिर्फ एक रिकार्ड बनाया बल्कि मंदिर प्रशासन को सोचने पर मजबूर भी कर दिया।
बदल गया समय
मंदिर में श्रद्धालुओं की बंपर आवक के चलते मंदिर प्रबंध समिति द्वारा मदिर के खुलने और बंद करने का समय भी बढ़ा दिया गया है। जिला प्रशासन ने मंदिर के दर्शन के समय में बदलाव किया है। नवरात्रि की तरह, अब मंदिर सुबह 4 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहता है। एसडीएम विकास सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर 1.5 लाख, 30 जनवरी को 2.4 लाख और 31 जनवरी को 2.6 लाख श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजरी लगाई।
फरवरी से औसतन डेढ़ से ऊपर
जिस तरह से नवरात्रि के दिनों में भीड़ मैहर में जुटती है उसी तरह की भीड़ फरवरी महीने के शुरू होते ही यहां नजर आ रही है। एसडीएम ने बताया कि फरवरी में, प्रतिदिन औसतन 1.5 से 2 लाख भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं। रविवार को भी, भारी यातायात के बावजूद, रात 10 बजे तक करीब 1.90 लाख भक्तों ने दर्शन किए।