अंबरनाथ. महाराष्ट्र के अंबरनाथ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है. यहां एक शख्स ने लिफ्ट का दरवाजा बंद करने की मामूली बात पर महज 12 साल के एक मासूम बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी. आरोपी ने बच्चे को थप्पड़ मारे, गालियां दीं और हाथ पर दांतों से काट लिया. यह पूरी घटना लिफ्ट में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है और अब इसका वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरान हैं.
घटना 4 जुलाई शाम करीब 5 बजे की है. यह मामला अंबरनाथ के पालेगांव स्थित पटेल जेनॉन हाउसिंग प्रोजेक्ट का है. पीड़ित बच्चा त्यागी पांडे, जो शंकरलाल पांडे का बेटा है, ट्यूशन जाने के लिए 14वीं मंजिल से लिफ्ट में सवार होकर नीचे जा रहा था. रास्ते में जब लिफ्ट 9वीं मंजिल पर रुकी और बाहर कोई नहीं दिखा, तो त्यागी ने लिफ्ट का दरवाजा बंद करने का बटन दबा दिया.
इसी पर पीछे खड़ा एक युवक भड़क गया और उसने गुस्से में आकर मासूम त्यागी को जोरदार थप्पड़ मारा. इसके बाद आरोपी ने न सिर्फ उसे गिराकर मारा, बल्कि हाथ पर दांतों से काटा, जिससे बच्चे को गंभीर चोट आई.
CCTV फुटेज बना साक्ष्य
लिफ्ट में लगे कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे आरोपी बच्चे पर हमला करता है. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है और पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली है. बच्चे के परिजनों ने तुरंत स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
परिवार में डर और आक्रोश
त्यागी के पिता ने बताया कि उनका बेटा घटना के बाद से सदमे में है और डरा हुआ है. परिवार ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.
पुलिस कर रही कार्रवाई
अंबरनाथ पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह घटना एक बार फिर इस बात की चेतावनी देती है कि समाज में बच्चों की सुरक्षा को लेकर अब और अधिक सजग रहने की जरूरत है.